काश्तकारों ने की सरकारी आलू बीज उपलब्ध कराने की मांग
चम्पावत। स्थानीय काश्तकारों ने सरकारी आलू बीज उपलब्ध कराने की मांग की है। काश्तकारों का कहना है कि समय पर बीज नहीं मिलने से बुवाई में देरी हो रही है। इससे आलू की फसल प्रभावित होने की संभावना बन रही है। स्थानीय काश्तकार विजय सिंह, मोहन पांडेय, देवेंद्र सिंह, सुरेश तिवारी, नरेश राय, उमेश जोशी, प्रकाश सिंह आदि का कहना है कि चम्पावत में अब तक सरकारी प्रमाणित आलू बीज उपलब्ध नहीं हो सका है। उनका कहना है कि आलू बीज उपलब्ध नहीं होने से बुवाई में देरी हो रही है। बताया कि बुवाई में देरी होने से आलू की फसल भी प्रभावित हो सकती है। उनका यह भी कहना है कि बाजार में महंगे दाम पर आलू का बीज मिल रहा है। डीएचओ सतीश कुमार शर्मा का कहना है कि मुनस्यारी से आलू बीज अब तक उपलब्ध नहीं हो सका है। बताया कि अगले दो-तीन दिन में काशीपुर से प्रमाणित आलू बीज की आपूर्ति हो जाएगी।