जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : 38वें राष्ट्रीय खेल नेटबॉल प्रतियोगिता में कांस्य पदक विजेता रिखणीखाल की मूल निवासी शिवानी देवरानी को नगर निगम ऋषिकेश के आयुक्त शैलेन्द्र नेगी द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान युवाओं को खेल के प्रति भी जागरूक किया गया।
मोटाढाक में आयोजित सम्मान समारोह में मालिनी बीएड कॉलेज के चैयरमेन व गढ़वाल सभा के पूर्व अध्यक्ष योगम्बर सिंह रावत, बाल भारती पब्लिक स्कूल के चेयरमेन गिरिराज सिंह रावत, पार्षद मनीष नैथानी, पार्षद जगदीश प्रसाद बहुखण्डी, किशनपुर व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुनील थपलियाल, इण्टर कॉलेज किशनपुरी के प्रधानाचार्य रमाकांत कुकरेती, आचार्य कुलदीप मैंदोला, जगदीश प्रसाद देवरानी, बीरेंद्र खनसूली, सुनील घिल्डियाल, हेमंत ध्यानी, नितिन देवरानी, सुमन नेगी, चंद्रमोहन जदली आदि मौजूद रहे।