काठगोदाम-देहरादून विशेष ट्रेन अब तीन दिन चलेगी
देहरादून । यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने 11 जून से काठगोदाम-देहरादून विशेष ट्रेन को सप्ताह में दो के बजाए तीन दिन चलाने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा 04125 काठगोदाम-देहरादून विशेष गाड़ी का संचलन 11 जून, 2021 से अगले आदेश तक काठगोदाम से प्रत्येक बुधवार एवं रविवार के स्थान पर सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को तथा 04126 देहरादून-काठगोदाम विशेष गाड़ी 10 जून, 2021 से अगले आदेश तक देहरादून से प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार के स्थान पर सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को चलाने का निर्णय लिया है। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। यह गाड़ी अपने पूर्व निर्धारित मार्ग, ठहराव, समय एवं रेक संरचना के अनुसार चलेगी।