चंबा के माणदा में 17.25 लाख से बनेगा कौशल विकास भवन
नई टिहरी : जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखण्ड चम्बा के माणदा गांव में ओएनजी के वित्तीय सहयोग से 17.25 लाख रुपये की लागत से कौशल विकास भवन का निर्माण कार्य भूमि पूजन के साथ ही शुरू हो गया है। भवन बनने से ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार प्रशिक्षण की सुविधा सुलभ होगी।
शुक्रवार को को माणदा में कार्यदायी संस्था समृद्ध मिशन सोसायटी ने ओएनजीसी सीएसआर मद से वित्त पोषित कौशल विकास भवन निर्माण कार्य का शुभारम्भ प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट व ग्राम प्रधान भगवान सिंह बिष्ट ने भूमि पूजन के साथ ही शुरू किया। इस अवसर पर कार्यदायी संस्था के सचिव सुभाष चन्द्र सकलानी ने बताया कि ओएनजी के सहयोग से विगत कई वर्षों से इस प्रकार के कार्य संस्था समाजहित में करती आ रही है। उन्होंने बताया इसी उदेश्य के साथ संस्था ने ओएनजीसी के वित्तीय सहयोग से माणदा में एक कौशल विकास भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि कौशल विकास भवन बनने से इस क्षेत्र के लोगों को भविष्य में विभिन्न स्वरोजगार परख प्रशिक्षण लेने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, साथ ही भविष्य में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से वे अपने क्षेत्र में ही स्वरोजगार स्थापित कर अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकेंगे। युवाओं के लिए स्वरोजगार के नये अवसर खुल पाएंगे। बताया कि 17.25 लाख से बनने वाले इस कौशल विकास भवन का निर्माण कार्य जल्द ही पूर्ण करके के बाद लोकार्पण कर ग्राम सभा माणदा एवं क्षेत्र के लोगों को समर्पित किया जाएगा। भूमि पूजन में पूर्व प्रधान सुन्दर सिंह बिष्ट, सभासद शक्ति प्रसाद जोशी, संस्था के कार्यक्रम सलाहकार विनोद डोभाल, मानवेंद्र बिष्ट सहित अन्य मौजूद रहे। (एजेंसी)