दोनी गांव में हुआ कौथिग मेले का आयोजन
-गजेंद्र, हेमा और विरेंद्र राजपूत के गीत गूंजे
नई टिहरी। भिलंगना ब्लक के दोनी गांव में नई सोच समिति के सौजन्य से कौथिग मेले का आयोजन किया गया। मेले में क्षेत्र के दूर-दराज के गांवों से पहुंचे श्रद्घालुओं ने मां कालिंका का आशीर्वाद लेते हुए सुख संमृद्घि की कामना की। वहीं मेल में आयोजित सांस्तिक कार्यक्रम में लोकगायक लोक गायक गजेंद्र राणा, वीरेंद्र राजपूत और हेमा नेगी करासी के गीतों की धूम रही। दोनी गांव में आयोजित तीन दिवसीय कौथिग मेले का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह ने किया। उन्होंने कहा कि नई सोच समिति ने कौथिग मिलन का आयोजन कर सामाजिक सम्मेलन की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिससे लोगों को अपने दूर-दराज में रहने वाले सगे संबंधियों से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ है। मेले में पहुंचे लोगों ने मां कालिंका के दर्शन कर क्षेत्र के सुख संमृद्घि की कामना की। वहीं मेले में पहाड़ी रीति रिवाज, खान पान, वेशभूषा ने सबका ध्यान आकर्षित किया। आयोजन समिति की ओर से ढोल दमांऊ व मस्क बीन वादकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पहाड़ी संस्ति व पौराणिक परंपराओं को जीवित रखने के लिए एक सामाजिक संदेश दिया गया। सांस्तिक कार्यक्रमों में लोक गायक गजेंद्र राणा, वीरेंद्र राजपूत व हेमा नेगी करासी ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर ब्लक प्रमुख बसुमति घनाता, जिपंस रघुवीर सजवाण,, पूर्व क्षेपंस विजयपाल बिष्ट, रविन्द्र राणा, केदार बर्थवाल, कर्ण सिंह घनाता, बुद्घि सिंह मेहरा, विक्रम घनाता, पंचम बिष्ट, शीशपाल र्केतुरा, जितेंद्र आदि मौजूद रहे।