कवि सम्मेलन में प्रतिभाग को 31अगस्त तक करें आवेदन
-रामधारी सिंह दिनकर के जन्मदिवस पर ऑनलाइन कवि सम्मेलन प्रतियोगिता का आयोजन
उत्तरकाशी। राष्ट्रीय कवि संगम के तत्वावधान में रामधारी सिंह दिनकर के जन्मदिवस पर ऑनलाइन कवि सम्मेलन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक होगी। प्रतियोगिता की जिला संयोजक डॉ. दीपिका वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता दो वर्ग, कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग में आयोजित की जा रही है। कनिष्ठ वर्ग में सात से 11 वर्ष और वरिष्ठ वर्ग में 12 से 18 आयु वर्ग के कवि प्रतिभाग करेंगे। कनिष्ठ वर्ग में प्रथम विजेता को 11 हजार रुपये, द्वितीय विजेता को 51 सौ रुपये, तृतीय विजेता को 31 सौ रुपये पुरस्कार दिया जाएगा। वरिष्ठ वर्ग में प्रथम प्रतिभागी को 21 हजार रुपये, द्वितीय को 11 हजार और तृतीय को 51 सौ रुपये दिया जाएगा। प्रतिभागी अपनी रचना का एक से दो मिनट का वीडियो बनाकर डॉ. दीपिका वर्मा की ईमेल पर भेज सकते हैं। प्रतियोगिता का परिणाम 13 सितंबर को घोषित किया जाएगा।