जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जयहरीखाल के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बूचाखाल में विद्यालय प्रबंधन समिति की पुरानी कार्यकारणी को भंग कर नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें कविता देवी को अध्यक्ष व कांति देवी को उपाध्यक्ष चुना गया। इस दौरान विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना के चैक भी प्रदान किए गए।
शनिवार को आयोजित कार्यक्रम शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र गुंसाई ने किया। सर्वप्रथम विद्यालय प्रबधंन समिति के चुनाव करवाए गए, जिसमें अभिभावकों की तरफ से अध्यक्ष पद के लिए कविता देवी व उपाध्यक्ष पद के लिए कांति देवी के नाम का प्रस्ताव रखा गया। जिसका समस्त अभिभावकों ने हाथ उठाकर समर्थन किया गया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में सफल रहे छात्र समीर नेगी व ईशिका द्विवेदी को छात्रवृत्ति के चैक प्रदान किए गए। बोर्ड परीक्षा में विद्यालय की ओर से सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली शिवानी घिल्डियाल की माता शांति देवी व आयुष चौहान की माता अनीता देवी को चैक देकर पुरस्कृत किया गया।