श्रीनगर गढ़वाल : सरस्वती विद्या मंदिर उमावि श्रीनगर में हरेला सप्ताह के तहत 22 जुलाई तक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस दौरान विद्यालय में वृक्षारोपण, भाषण, निबंध, चित्रकला, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। मंगलवार को विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता से हरेला सप्ताह का शुभारम्भ हुआ। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में काव्या बडोनी प्रथम, आदित्य कुमार द्वितीय व शौर्य डोभाल और सौरव उनियाल ने तृतीय स्थान हासिल किया, जबकि सीनियर वर्ग में शशांक पुरोहित प्रथम, करन नेगी द्वितीय और आयशा तृतीय स्थान पर रहीं। प्रधानाचार्य मुकेश चंद्र ने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण सरंक्षण के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर शिक्षक, कर्मचारी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)