केडीएफ ने की खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत की मांग
काशीपुर। काशीपुर डवलपमेंट फोरम (केडीएफ) के प्रतिनिधिमंडल की देहरादून में प्रमुख सचिव पीडब्लूडी के साथ बैठक हुई। इसमें काशीपुर की खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत की मांग उठाई। मंगलवार को केडीएफ अध्यक्ष राजीव घई की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून में पीडब्लूडी प्रमुख सचिव आरके सुधांशु के साथ बैठक की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जसपुर-मुरादाबाद रोड तिराहे से ढेला पुल-टांडा तिराहा से रामनगर रोड व बाजपुर रोड की हालत खस्ताहाल है। सड़कों पर चलना दुर्भर हो रहा है। जैतपुर धनौरी मार्ग में सिडकुल के सामने की रोड काफी समय से नहीं बन पाई है। वहीं महुवाखेड़ा गंज औद्योगिक क्षेत्र जो प्रदेश सरकार को बहुत अधिक राजस्व देता है वहां सड़कों की वजह से उद्यमियों को ट्रांसपोर्ट कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही कहा कि फ्लाईओवर निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है। उन्होंने पुलों की साइड रोड, अप्रोच रोड व ड्रेनिज का निर्माण शीघ्र कराने का अनुरोध किया। केडीएफ अध्यक्ष ने बताया कि प्रमुख सचिव ने सड़कों की तुरंत मरम्मत कराने और आईआईएम और महुवाखेड़ा गंज की सड़कों के प्रस्ताव नौ सितंबर को होने वाली बैठक में शामिल किये जाएंगे। उन्होंने इसकी सभी औपचारिकताएं पूरी की। बाद में प्रतिनिधि मंडल ने मांगपत्र भी प्रमुख सचिव को सौंपा।