डीएम के आश्वासन के बाद केदारघाटी बंद का ऐलान स्थगित
रुद्रप्रयाग। चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण एवं यात्रियों की सीमित संख्या की अनिवार्यता खत्म करने की मांग को लेकर श्री केदारधाम होटल ओनर्स एसोसिएशन का आज शनिवार को प्रस्तावित बंद का ऐलान स्थगित हो गया है। एसोसिएशन के एक शिष्टमंडल की शुक्रवार को जिलाधिकारी से वार्ता हुई, जिसमें डीएम के आश्वासन के बाद एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बंद का ऐलान टाल दिया है। बीते दिन एसडीएम ऊखीमठ के माध्यम से श्री केदारधाम होटल ओनर्स एसोसिएशन ने 4 जून को केदारघाटी बंद करने का ऐलान किया था और मुख्यमंत्री को इसका ज्ञापन भी भेजा था, किंतु शुक्रवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से वार्ता के बाद प्रस्तावित बंद का ऐलान स्थगित कर दिया गया है। शुक्रवार को श्री केदारधाम होटल ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम गोस्वामी और सचिव नितिन जमलोकी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया किाषिकेश और हरिद्वार से रजिस्ट्रेशन करा कर आने वाले यात्रियों को जिले की सीमा में नहीं रोका जाएगा। उन्होंने केदारनाथ जाने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही यह भी ध्यान रखा जाएगा कि यात्री बिना दर्शन के न लौटें। जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद शिष्टमंडल ने केदारघाटी बंद का ऐलान वापस ले लिया है।