केदारनाथ व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखा जाय : डीएम
वी.आई.पी.एवं वी.वी.पी.आई. के केदार आगमन पर जिलाधिकरी ने दिए निर्देश
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग। श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के अवसर पर विशिष्ट व अतिविशिष्ट व्यक्तियों के दौरे को लेकर व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रखने के लिए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।
श्री केदारनाथ यात्रा के अंतिम चरण एवं कपाट बंदी की समयावधि में विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट व्यक्तियों के संभावित दौरे को लेकर कलक्ट्रेट सभागार मे बैठक का आयोजन किया गया जिसमे जिलाधिकारी मनुज गोयल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग पुख्ता इंतजाम एवं व्यापक तैयारियां कर लें साथ ही इस बात का पूरा ध्यान रखा जाय कि यात्रा के अन्तिम चरण में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। उन्होने कहा कि श्री केदारनाथ यात्रा से जुडे़ हर विभाग को यात्रा के अंतिम चरण में बड़ी जिम्मेदारी एवं प्राथमिकता से कार्य करने की जरूरत है। इस बात का ख्याल रखना होगा कि वी.आई.पी.एवं वी.वी.पी.आई. व्यक्तियों के आगमन के दौरान अव्यवस्था सामने न आये इसको लेकर तैयारियों में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। जिलाधिकारी ने सुरक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों से मौजूदा स्थिति पर जानकारी ली तथा स्पष्ट किया कि अंतिम चरण यात्रा के लिए तयारियों मे कोई कमी न रहे।
गोयल ने श्री केदारनाथ में पूजा व्यवस्था को लेकर भी कई निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था की ओर पुलिस अधिकारियों का ध्यान आकृष्ठ करते हुए गोयल ने कहा कि पुलिस बल की समुचित व्यवस्था, उनके ठहरने एवं बैरिकेटिंग व्यवस्था के लिए अभी से कार्य शुरू कर दें। बिजली एवं पानी की पुख्ता इंतजाम समय से कर दिए जाय। जिलाधिकारी ने एक-एक विभाग से व्यवस्थाओं को लेकर सवाल-जवाब भी किये व सुलभ शौचालयो की साफ-सफाई के निर्देश देते हुए उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को मेडिकल टीम की व्यवस्था, विद्युत एवं पेयजल विभाग को सुचारू विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति बनाये रखने को कहा। इसके अतिरिक्त लोक निमार्ण निर्माण विभाग को अधिकारियों को वैरिकेटिंग एवं जी.एम.वी.एन.को भोजन एवं आवास की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा केदारनाथ कपाट बंदी की समयावधि यात्राकाल का महत्वपूर्ण समय होता है इस दौरान यात्रियों की संख्या वृद्धि के साथ-साथ वी.आई.पी. एवं वी.वी.आई.पी. के केदारनाथ पहुंचने की संभावनायें बनी रहती है। यात्रा व्यवस्थाओं में किसी भी स्तर पर कोई कमी न रहे इस ओर पूरा ध्यान देें। इस दौरान मौजूद अधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव भी रखे तथा व्यवस्थाओं पर अपनी तैयारियों का खाका भी प्रस्तुत किया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, एडीएम दीपेन्द्र सिहं, एसडीएम सदर अपर्णा ढौंडियाल मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वी.के. शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।