केदारनाथ धाम की हेलीसेवा बुकिंग में अभी कुछ दिन की देरी
देहरादून। केदारनाथ धाम के लिए हेलीसेवा बुकिंग में अभी कुछ दिन की देरी हो सकती है। दरअसल, नागरिक उड्डयन विभाग चार्टड सेवा पॉलिसी को अभी फाइनल नहीं कर पाया है, इसलिए शटल सेवाओं की बुकिंग भी शुरू नहीं हो पाई है। पहले विभाग ने एक अप्रैल से हवाई सेवाओं के लिए बुकिंग शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन शुक्रवार शाम तक बुकिंग शुरू नहीं हो पाई। इस बारे में अपर सचिव और उकाडा सीईओ आशीष चौहान ने बताया कि चार्टड सेवाओं की पॉलिसी को एक दो दिन में अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद शटल सेवाओं की बुकिंग शुरू होगी। उन्होंने बताया कि सीएम तीरथ सिंह रावत ने बुकिंग शुरू करने के लिए अप्रैल प्रथम सप्ताह तक का समय दिया हुआ है। वैसे भी अभी केदारनाथ यात्रा में डेढ़ महीने से अधिक समय बचा हुआ है। बता दें कि विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई को भक्तों के लिए खोले जाएंगे। पंचकेदार गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ रावल ने घोषणा की है। प्राचीन परपंरा के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन हर साल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का दिन निकाला जाता है। केदारनाथ धाम के कपाट खोलने के लिए भगवान भैरवनाछ की 13 मई को पूजा-अर्चना की जाएगी। बाबा केदार की चल विग्रह डोली पहले ऊखीमठ से प्रस्थान कर 14 मई को फाटा विश्राम के लिए पहुंचेगी। जबकि 15 मई को को गौरीकुंड और 16 मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी, जहां 17 मई को सुबह पांच बजे भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ समेत चारधामों के कपाट हर साल अक्टूबर-नवंबर में सर्दियों में बंद कर दिए जाते हैं, जो अगले साल फिर अप्रैल-मई में भक्तों के लिए खोल दिए जाते हैं।