केदारनाथ धाम को 25 लाख रुपये की धनराशि दान दी
रुद्रप्रयाग । केदारनाथ में एक श्रद्धालु द्वारा धाम के लिए 25 लाख रुपये दान दिए गए। कोटद्वार झंडा चौक में गढ़वाल ज्वैलर्स दिलवाग सिंह ने देवस्थानम बोर्ड को दान की धनराशि भेंट की। इस मौके पर बोर्ड के अपर मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह, कार्याधिकारी एनपी जमलोकी, मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग, यात्रा प्रभारी वाईएस पुष्पवाण ने दिलवाग सिंह का आभार जताया। कहा कि कोरोना काल में जहां आर्थिक संकट खड़ा है। उन परिस्थितियों में श्रद्धालु द्वारा दान की गई राशि बहुत महत्वपूर्ण है।धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दस हजार के पार केदारनाथ में बाबा के दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या 10 हजार के पार हो गई है। रविवार को धाम में 327 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए, जो इस यात्राकाल में एक दिन में दर्शनार्थियों की सबसे अधिक संख्या है। उधर, द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में भी कपाटोद्घाटन के बाद से प्रतिदिन श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।