केदारनाथ धाम में ठंड शुरू
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में हल्की हल्की ठंड शुरू हो गई है। शीतकाल में केदारनाथ धाम में कड़ाके की सर्दी पड़ती है, जिस कारण यहां ठहरना काफी कठिन होता है। इधर, अभी डेढ़ महीने की यात्रा शेष है। भैया दूज पर केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की परम्परा है। इसलिए केदारनाथ में रहने वाले कर्मचारियों के साथ ही यात्रियों को अब डेढ़ महीने ठंड के बीच गुजारना होगा। पहाड़ों में सुबह-शाम हल्की ठंड होने लगी है। हालांकि अक्टूबर और नवम्बर से ही यहां ठंड का पूरी तरह अहसास होगा, किंतु सुबह शांम का मौसम सर्दी आने का संदेश देने लगा है। विशेषरूप से केदारनाथ धाम के साथ ही तुंगनाथ और मदमहेश्वर जैसे उच्च हिमालयी स्थानों पर हल्की ठंड महसूस होने लगी है। सामान्य रूप से केदारनाथ धाम में यूं तो जून के महीने में भी ठंड का अहसास होता है किंतु सर्दियों में यहां हाड़ कंपाने वाली ठंड होती है। वुड स्टोन के कैप्टन सोबन सिंह बिष्ट और देवस्थानमं बोर्ड के यात्रा प्रभारी युद्धवीर पुष्पवाण ने बताया कि केदारनाथ में सुबह शाम अब हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है। 10-15 दिनों में यहां अच्छी खासी ठंड होने लग जाएगी। वहीं केदारनाथ यात्रा को अभी डेढ़ माह शेष है। दीपावली के बाद भैया दूज को बाबा केदार के कपाट बंद होंगे।