रुद्रप्रयाग : केदारनाथ धाम की यात्रा मंगलवार को सुचारु रही। यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में पुलिस सुरक्षा के बीच आवाजाही करा रही है। साथ ही उन्हें पूरे पैदल मार्ग पर सजगता के साथ आगे बढ़ने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं। मंगलवार को भी द्वितीय केदार मद्महेश्वर की यात्रा बंद रही। मंगलवार केदारनाथ के लिए करीब 500 यात्री रवाना हुए। हालांकि पुलिस मौसम को देखते हुए यात्रियों की आवाजाही करा रही है ताकि पैदल मार्ग में किसी तरह की दिक्कतें न हो। सोनप्रयाग और गौरीकुंड में पुलिस यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही यात्रा का संचालन करवा रही है। सुबह 8 बजे पहले जत्थे में 370 यात्री सोनप्रयाग से केदारनाथ रवाना हुए, जबकि इसके बाद अन्य यात्रियों को भी केदारनाथ भेजा गया। केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्या इन दिनों कम है। इधर, द्वितीय केदार मद्महेश्वर पैदल मार्ग बनतोली और गौंडार के बीच अब भी बंद है। लोक निर्माण विभाग द्वारा अभी तक पैदल मार्ग को सुधारा नहीं गया है। प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से यात्रियों की आवाजाही रोकी है। स्थानीय लोगों ने लोनिवि और प्रशासन से शीघ्र पैदल मार्ग दुरुस्त करने की मांग की है, ताकि यात्रा का संचालन सुचारु हो सके। (एजेंसी)