केदारनाथ-गौरीकुंड हाईवे पर अचानक टूटी चट्टान, वाहन पर भरभराकर गिरे बोल्डर, तस्वीरें
रुद्रप्रयाग । केदारनाथ-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर भटवाड़ीसैंण के समीप पहाड़ी से चट्टान का बड़ा हिस्सा टूटकर एक वाहन के आगे के हिस्से में जा गिरा। हादसे में वाहन में बैठीसवारियों में तीन लोगों को हल्की चोट आई हैं, जिन्हें मौके पर चिकित्सालय में भर्ती किया गया। रेस्क्यू दल द्वारा पत्थरों को हटाकर वाहन को बाहर निकाला गया। चौड़ीकरण कार्य के चलते हाईवे कई जगहों पर संवेदनशील बना हुआ है। बृहस्पतिवार को अगस्त्यमुनि से एक मैक्स वाहन आठ सवारियों को लेकर रुद्रप्रयाग आ रहा था। इस दौरान भटवाणीसैंण के समीप नैल में पहाड़ी से भरभराकर चट्टान का बड़ा हिस्सा वाहन के आगे की तरफ पर जा गिरा, जिससे शीशा बोनट क्षतिग्रस्त हो गया। चट्टान के बड़े-बड़े बोल्डरों के वाहन के ऊपर गिरने से गुंजन (4) पुत्री सुरेश, अंकिता (13) पुत्री सुरेश, निवासी नरकोटा और मुकेश (23) पुत्र भीम लाल, निवासी भट्टगांव तिलवाड़ा को हल्की चोट आई। जबकि चालक जयपाल सिंह पुत्र राय सिंह, निवासी चंद्रापुरी समेत अन्य चार लोग सुरक्षित हैं। सूचना पर अगस्त्यमुनि के थाना प्रभारी जयपाल सिंह नेगी व तिलवाड़ा चौकी प्रभारी सीमा चौहान मय फोर्स मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू दल द्वारा वाहन के ऊपर गिरे बोल्डरों को हटाकर तीनों घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में भर्ती किया गया।