मलबा आने से केदारनाथ हाईवे दिन भर रहा बंद
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ हाईवे कई स्थानों पर मलबा गिरने से खतरनाक बना है। यहां पहाड़ी से मलबा आने के कारण हाईवे कई स्थानों पर बाधित हो रहा है। हालांकि मंगलवार को तलसारी में भूस्खलन के चलते मार्ग सुबह से सांय तक बंद रहा। एनएच लोनिवि द्वारा हाईवे को खोलने का काम जारी है। वहीं विद्यापीठ गुप्तकाशी में सड़क धंसने के कारण आवाजाही में खतरा बना है। लगातार हो रही बारिश के चलते केदारनाथ हाईवे कई जगहों पर जानलेवा बन गया है। विशेषकर तलसारी और फाटा से रामपुर तक कई जगह पर पहाड़ी से मलबा गिर रहा है। तलसारी में ऊपरी क्षेत्र से आए मलबे के कारण हाईवे बंद हो गया है। पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है जिससे हाईवे साफ करना एनएच के लिए मुसीबत बना है। मार्ग बंद होने से तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों की दिक्कतें बढ़ गई है। वहीं केदारनाथ हाईवे पर गुप्तकाशी में विद्याधाम आश्रम के नीचे गढ़वाल मंडल विकास निगम के पास सड़क पर सिर्फ 6 फुट की जगह बची है। यहां पर सड़क धंस रही है। सुरक्षा को देखते हुए यात्री वाहनों की आवाजाही कराई जा रही है किंतु लगातार खतरा बना है।