रुद्रप्रयाग : केदारनाथ हाईवे रुद्रप्रयाग तहसील के पास मलबा आने के कारण दिनभर बंद होता रहा। हालांकि, सुबह के दौरान यहां पांच घंटे तक आवागमन ठप रहा, जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कई लोगों को स्कूल और सरकारी दफ्तर आने जाने में भी दिक्कतें उठानी पड़ी। सोमवार को केदारनाथ हाईवे रुद्रप्रयाग तहसील के पास पहाड़ी से भारी मलबा आने के कारण बाधित हो गया। करीब पांच घंटे यातायात बंद होने के बाद एक तरफ से मलबा हटाते हुए आवाजाही शुरू कराई गई, किंतु फिर से पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण यहां मार्ग बंद होता रहा। दिनभर यहां पत्थर और मलबा गिरने से आवाजाही प्रभावित होती रही है। एनएच लोनिवि द्वारा दोनों तरफ से मशीनें लगातार हाईवे को खोलने का काम किया गया। कई बार मार्ग को खोलते हुए वाहनों की आवाजाही कराई गई। लगातार हो रही बारिश के चलते मार्ग में मलबा गिरने का खतरा निरंतर बना है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सुबह एक बार मार्ग खोल दिया गया किंतु फिर मलबा पत्थर आने से दिक्कतें होती रही। हालांकि मार्ग बंद होते ही खोलने के लिए निरंतर जेसीबी मशीन कार्य में लगी है। केदारनाथ हाईवे बंद होने से यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। (एजेंसी)
जवाडी-बाईपास दूसरे दिन भी रहा बंद
मुख्यालय में जवाड़ी बाईपास पर गिरा मलबा अभी साफ नहीं हो पाया है, जिससे यह मार्ग दूसरे दिन भी बंद रहा। लगातार हो रही बारिश के चलते यहां मलबा हटाने में मुश्किलें आई है। हालांकि, एनएच लोनिवि के साथ ही रेलवे की मशीनों की मदद ली जा रही है। रविवार भी यहां वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप रहा है। जबकि सोमवार को भी यहां मलबा हटाने की कार्यवाही की गई किंतु बारिश के चलते पूरी तरह मलबा साफ नहीं किया गया है। पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है। हालांकि एनएच लोनिवि के अधिकारियों के साथ ही पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके का निरीक्षण कर रही है और मार्ग को त्वरित खोलने की कार्यवाही कराई जा रही है।