केदारनाथ हाईवे 18 घंटे बाद खुला
रुद्रप्रयाग : बीते सोमवार शाम को फाटा के समीप डोलिया देवी में बंद चल रहा केदारनाथ हाईवे पर करीब 18 घंटे बाद खुला। मंगलवार सुबह 11 बजे हाईवे पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई। हाईवे खुलने पर तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। सोमवार शाम 5 बजे केदारनाथ हाईवे फाटा के पास डोलिया देवी में अचानक पहाड़ी से बोल्डर आने के कारण बंद हो गया। जिससे यहां वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकी। एनएच लोनिवि द्वारा विगत शाम से ही हाईवे को खोलने का काम शुरू किया गया। बोल्डर काफी बड़े होने के कारण मंगलवार सुबह 11 बजे हाईवे खोला जा सका। हाईवे खुलते ही दोनों क्षेत्रों में रुके यात्री वाहनों ने राहत की सांस ली। एनएच लोनिवि के ईई निर्भय सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह 11 बजे हाईवे आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। (एजेंसी)