केदारनाथ के मुख्य पुजारी व उमा भारती की रिपोर्ट निगेटिव
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ के मुख्य पुजारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं केदारनाथ में सैंपल लिए जा रहे हैं। बुधवार को जनपद में बीस कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। जिले में अब तक छह सौ से अधिक कोरोना संक्रमित हुए हैं।कोरोना संक्रमित मिले सूबे के मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत के केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यो के निरीक्षण के लिए आने के बाद उनके संपर्क में आने वालों की जांच कराई जा रही है। बुधवार को केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग व मंदिर के नौ कर्मचारियों की जांच कराई गई, सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि, उमा भारती व उनके स्टाफ के 12 व्यक्तियों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। बुधवार को 20 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसमें ऊखीमठ में एक ही परिवार के छह लोग शामिल हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी ड़ बीके शुक्ला का कहना है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती व केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। केदारनाथ में उन सभी लोगों की टेस्टिग की जाएगी, जो मंत्री के संपर्क में आए थे।