केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों का धरना प्रदर्शन जारी
रुद्रप्रयाग। दो सूत्री मांगों को लेकर केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों का धरना प्रदर्शन 43वें दिन भी जारी रहा। उन्होंने मांगपूर्ति तक आंदोलन को जारी रहने का फैसला लिया है। देवस्थानम बोर्ड और मास्टर प्लान के विरोध में बीते 27 जुलाई से तीर्थपुरोहित केदारनाथ में आंदोलन कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार द्वारा उनकी अनदेखी की जा रही है, जिसका उसे खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। केदार सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा गढ़वाल के 51 मंदिरों को देवस्थानम बोर्ड में शामिल किया है। लेकिन सरकार द्वारा तीर्थपुरोहितों व हक-हकूकधारियों को बिना विश्वास में लेकर बोर्ड का गठन किया गया है, जो उन्हें मंजूर नहीं हैं। दूसरी तरफ ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट में तीर्थपुरोहित आचार्य संतोष त्रिवेदी द्वारा अर्धनग्न होकर पांच दिनों से धरना दिया जा रहा है। केदारनाथ में धरना देने वालों में सौरभ शुक्ला, प्रेम पुरोहित, नवीन बगवाड़ी, समीर कुर्मांचलि, चिमन लाल शुक्ला, मस्तराम बगवाड़ी, प्रवीन तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद थे।