केदारनाथ विधायक ने किया मोटर मार्ग का शिलान्यास
रुद्रप्रयाग। गुरुवार को पाली सरुणा मोटर मार्ग का विधायक मनोज रावत ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ शिलान्यास किया गया। पाली एवं सरुणा के ग्रामीण लंबे समय से सड़क की मांग करते आ रहे थे। सड़क मार्ग का निर्माण शुरू होने पर ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त की। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 6 किमी मोटर मार्ग का निर्माण 304़65 लाख में किया जाएगा। केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने क्षेत्रीय प्रतिनिधियों के साथ ऊखीमठ उनियाणा मोटर मार्ग से पाली सरुणा मोटर मार्ग के निर्माण के कार्य का शिलान्यास किया। गुरुवार प्रात: साढ़े ग्यारह बजे विधिवत पूजा अर्चना के बाद निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। अभी तक पाली व सरुणा के ग्रामीण मिलों पैदल चलकर अपने घरों तक पहुँचते थे वहीं सड़क बनने के बाद ग्रामीणों को काफी सहूलियत होगी। इस अवसर पर विधायक मनोज रावत ने कहा कि मोटर मार्ग के निर्माण से ग्रामीणों को आवाजाही में राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास करना हमारी प्राथमिकता है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल,प्रमुख श्वेता पांडे,जिपंस विनोद राणा,नगर अध्यक्ष विजय राणा,ग्राम प्रधान हेमलता पंत,पूर्व अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट,क्षेपंस बृजेश पंत,पूर्व अध्यक्ष रीता पुष्पवान,सुभाष रावत,संदीप पुष्पवान,राकेश नेगी,दर्शनी पंवार,रविन्द्र रावत,कर्मबीर कुँवर,दौलत सिंह पंवार,महिपाल कुँवर,गीता देवी,दिनेश रावत आदि थे।