केदारनाथ में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी बहाल : सीएमओ

Spread the love

रुद्रप्रयाग : आगामी केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग की अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। केदारनाथ धाम में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के साथ ही पैदल मार्ग में एमआरपी में भी सभी बुनियादी सुविधाएं जुटाने की तैयारी की जा रही है। केदारनाथ धाम में बना 17 बेड का अस्पताल भी जल्द स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर हो जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रेम प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि केदारनाथ धाम में यात्रियों को अच्छी और समय पर जरूरत के अनुसार स्वास्थ्य सेवाएं देने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। विभागीय स्तर पर यात्रा की तैयारी शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा केदारनाथ में विशेषज्ञ डॉक्टर के साथ ही एयर एम्बुलेंस के लिए भी डिमांड भेजी गई है। जबकि सीजनल ड्यूटी पर हर साल की तरह डॉक्टर सेवाएं देंगे। सीएमओ ने बताया कि पैदल मार्ग पर एमआरपी में मैन पावर के साथ ही आवश्यक दवा और उपकरण उपलब्ध कराएं जाएंगे। जबकि केदारनाथ में नव निर्मित 17 बेड के अस्पताल के लिए जरूरी उपकरण खरीद लिए गए हैं। वे जल्द ही हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचाए जाएंगे। धाम में यात्रियों को समय पर इलाज मिले इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, फार्मासिस्ट आदि से बैठकों का दौर जारी है। सभी से सुझाव लिए जा रहे हैं। दो नई एम्बुलेंस भी सोनप्रयाग से यात्रा मार्ग पर संचालित की जाएगी। जबकि त्रियुगीनारायण के लिए भी एक एम्बुलेंस की मांग की गई है। किसी भी दशा में यात्रा पर आने वाले यात्रियों को कोई परेशानी न हो। साथ ही जनहानि न हो इसके लिए विभागीय स्तर पर पूरा होम वर्क किया जा रहा है। केदारनाथ धाम में यदि इमरजेंसी में मरीज को हायर सेंटर भेजना पड़े तो इसके लिए भी एयर एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर कम्पिनयों की मदद के लिए जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *