दूसरे दिन भी स्थगित रही केदारनाथ यात्रा

Spread the love

रुद्रप्रयाग : मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन के निर्देशों पर दूसरे दिन भी केदारनाथ यात्रा स्थगित रही। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस द्वारा उन्हें सुरक्षित होटल-लॉज में ठहरने का आग्रह किया। साथ ही कहा कि मौसम सामान्य होने पर आवाजाही शुरू कराई जाएगी। जनपद में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए सुरक्षा के रूप में प्रशासन के निर्देशों पर तीन दिन के लिए केदारनाथ यात्रा रोकी गई है। हालांकि यात्री लगातार केदारनाथ जाने का दबाव बना रहे हैं किंतु पैदल मार्ग पर भूस्खलन एवं पत्थर गिरने की संभावना को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के लिए यात्रा स्थगित की है। बुधवार को सुबह से ही सोनप्रयाग और गौरीकुंड में पुलिस तैनात रही। पुलिस ने यहां आने वाले यात्रियों को मौसम अलर्ट को देखते हुए यात्रा स्थगित होने की जानकारी दी। सोनप्रयाग में करीब डेढ़ हजार यात्री केदारनाथ जाने का इंतजार कर रहे हैं जबकि सौ यात्री गौरीकुंड में भी जाने का इंतजार कर रहे हैं। गुरुवार को भी यात्रा पर मौसम को देखते हुए ही विचार किया जाएगा। इधर, जनपद में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए बुधवार को भी स्कूल बंद रहे। जबकि गुरुवार को भी सभी स्कूलों को बंद रखने के लिए प्रशासन ने निर्देश दिए हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशों पर यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए बुधवार को भी यात्रा स्थगित रही। गुरुवार को भी जिला प्रशासन के निर्देशों के बाद ही अग्रिम फैसला लिया जाएगा। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *