केदारनाथ यात्रा में सितम्बर से आएगी तेजी
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम की यात्रा बरसाती सीजन के बाद फिर से तेज होने लगी है। हालांकि अभी बारिश के कुछ दिन और शेष हैं किंतु सितम्बर माह में केदारनाथ यात्रा में फिर से तेजी आएगी। बड़ी संख्या में तीर्थयात्री सुंदर मौसम के बीच बाबा केदार के दर्शन करने आएंगे। वहीं दूसरे चरण के लिए 8 हेलीकप्टर कम्पनियां भी अपनी सेवाएं शुरू करेंगे। केदारनाथ धाम की यात्रा पर अभी तक कुल 1200182 यात्री दर्शन कर चुके हैं। जबकि अगस्त के जाते-जाते अब धीरे-धीरे यात्रियों की संख्या में इजाफा होने लगा है। जबकि बरसात के दौरान यात्रियों की संख्या में कमी आ गई थी। बीते जुलाई और अगस्त के शुरुआती महीने में केदारनाथ के लिए औसतन 500 यात्री प्रतिदिन दर्शन करने आ रहे थे। जबकि कुछ दिनों से यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है। 17 अगस्त को केदारनाथ में 6234 यात्रियों ने दर्शन किए जबकि 18 अगस्त को 1558 यात्री केदारनाथ पहुंचे। 19 अगस्त को केदारनाथ में 1909 यात्री दर्शनों को पहुंचे। जबकि 20 अगस्त को 2057 यात्रियों ने दर्शन किए हैं। यात्रियों की यह संख्या अब सितम्बर आते ही और भी अधिक बढ़ेगी। सितम्बर और अक्तूबर दो महीने केदारनाथ की यात्रा काफी अच्छी चलेगी। इसी को देखते हुए प्रशासन, बीकेटीसी, नगर पंचायत, तीर्थपुरोहित और व्यापारी तैयारियों में लगे हैं। हर साल की तरह हेलीकप्टर कम्पनियां भी बरसात के बाद दोबारा केदारघाटी लौट जाएंगी। उम्मीद जताई जा रही है कि सितम्बर पहले सप्ताह 6 हेलीकप्टर कंपनियां केदारघाटी लौटकर दोबारा से अपनी सेवाएं शुरू करेंगी। दो कपंनिया पहले ही सेवाएं दे रही है। बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय एवं सीईओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि सितम्बर में यात्रा फिर से अच्छी चलेगी। बीकेटीसी का पूरा प्रयास रहेगा कि यात्रियों को बेहतर से बेहतर सेवाएं दी जा सके।