सीमा पर रखें पैनी नजर, हर वाहन की गंभीरता से करें तलाशी
लोकसभा चुनाव को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया सीमाओं का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने उत्तर प्रदेश की सीमा से सीट शहर की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों पर सीमा से आने वाले प्रत्येक वाहन की सख्ती से तलाशी लेने के निर्देश दिए। कहा कि वाहन से संबंधित जानकारी के लिए एक रजिस्टर भी मेंटेन करें। इस दौरान उन्होंने पुलिस को सत्यापन अभियान भी चलाने के सख्त निर्देश दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने उत्तर प्रदेश से सटी शहर की सीमाओं का निरीक्षण करते हुए पुलिस कर्मियों को सीमा पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कौड़िया चेक पोस्ट, सनेह चौकी, तिलवाढांग पर सीमा का निरीक्षण किया। उन्होंने सीमा पर खड़ी पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों से व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। कहा कि मैदान से आने वाले प्रत्येक वाहन की गंभीरता से तलाशी लें। वाहन में कितने लोग सवार हैं और वह कहां से कहां तक जा रहे हैं, इसे रजिस्टर में अवश्य दर्ज करें। समय-समय पर सीमा से सटे इलाकों में गश्त भी करते रहें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र में सत्यापन अभियान भी चलाने के निर्देश दिए। कहा कि शहर में किराए पर रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति का पुलिस के पास डाटा होना चाहिए। संदिग्ध इलाकों में पुलिस अधिकारी व कर्मी लगातार गश्त करते रहें। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक जया बलूनी, पुलिस क्षेत्राधिकारी विभव सैनी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।