लोकसभा चुनाव को लेकर हिस्ट्रीशीटरों पर नजर रखे
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक ली। बैठक में उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को अभी से तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर सभी थाना प्रभारी प्रचलित हिस्ट्रीशीटरो पर नजर रखे।
गुरुवार को प्रभारी एसएसपी जया बलोनी ने वीसी के माध्यम से बैठक लेते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले सक्रिय अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध गुण्डा अधिनियम के तहत कार्यवाही कर समय से जिला बदर की कार्यवाही कर ली जाए। उन्होंने शराब तस्कर, ड्रग माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, सभी निवासरत शस्त्र धारको का सत्यापन कर अधिक से अधिक शस्त्र जमा करने, जिले के गैर राज्य की सीमा व गैर जिलों की सीमाओं पर अन्तर्राज्जीय, अन्तरजनपदीय बैरियर स्थापित करने, बैरियरों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, जिले के सीमावर्ती थाने अन्र्तजनपदीय बार्डर पर संबंधित जिलो के सक्षम अधिकारियो से गोष्ठी करने के निर्देश दिए।