गर्भवती महिलाओं के लिए अस्पतालों में सुविधाएं रखें चाक चौबंद

Spread the love

उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने मानसून सीजन में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को दूरस्थ स्थानों में जाकर गर्भवती महिलाओं की जानकारी एकत्रित करने को कहा है। साथ ही उनका समन्वित डाटा एकत्र करके निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। दूरस्थ अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं के लिए मेडिकल सुविधाएं चाक-चौबंद रखने को कहा। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने मानसून सीजन में उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को दूरस्थ क्षेत्रों में स्वस्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली। जिलाधिकारी ने दूरस्थ क्षेत्रों में जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य केंद्रों में सुविधाएं चाक चौबंद रखने को कहा। उन्होंने कहा कि निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों में सभी जरूरी इंतजाम पूरे किए जाएं। उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को आवश्यकता पड़ने पर बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए समय पर स्थानांतरित करने का प्रावधान किया जाए। डीएम ने किसी भी आपातकालीन स्थिति में संबंधित सूचनाएं समय से उच्चतर स्तर पर देने को कहा है। बैठक में एसडीएम देवानंद शर्मा, डीडीएमओ शार्दूल गुसाईं, सीएमओ बीएस रावत, डीपीओ यशोदा बिष्ट आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *