नई टिहरी। विकसित भारत के तहत नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित जिला स्तरीय खेल स्पर्धा युवाओं ने दमखम दिखाते हुए शानदार-प्रदर्शन किया। मौके पर अतिथि ने विजेताओं को बधाई दी और कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखते हैं। बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता और बालिका वर्ग के खो-खो में चंबा ब्लॉक विजेता बना। रविवार को बौराड़ी स्टेडियम में आयोजित खेल प्रतियोगिता का पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशा, गलत दिशा में रोकने के लिए उन्हें खेलों की ओर से आगे बढ़ाना होगा। कहा कि प्रयास रहेगा कि शहर में कुछ नए खेल मैदान विकसित किए जाएं। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि विकसित भारत के तहत एक दिवसीय प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, रेस, लांग जंप प्रतियोगिताएं कराई गई। निर्णायक चक्रधर प्रसाद भद्री ने बताया कि 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में विशाल,लोकेंद्र और समीर, बालिका वर्ग में आयुषा गैरोला, अधिक्षा और प्रियांश क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। लंबी कूद बालक वर्ग में विशाल सिंह, लक्ष्य गुसाईं, नितिन कोठारी, बालिका वर्ग में आंचल, काजल बिष्ट और अधिक्षा क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। कबड्डी बालक वर्ग में चंबा ब्लॉक विजेता और देवप्रयाग उपविजेता रहा। खो-खो बालिका वर्ग में चंबा ब्लॉक विजेता और एसआरटी कैंपस बादशाहीथौल उपविजेता रहा। इस मौके पर यशपाल सिंह रावत, राजेंद्र डोभाल, सुरेंद्र बिष्ट, भरतराम बडोनी, प्रमेंद्र नेगी, असद आलम, मधु रौतेला, मणिका राणा, अंजलि बिष्ट, शिवानी मनवाल, गौरव रावत, दुर्गा रावत आदि मौजूद थे।