23 मार्च को एक घंटे के लिए गैर जरुरी लाइट रखें बंद
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, उत्तराखण्ड शासन उप सचिव राज्यपाल सचिवालय के निर्देशानुसार भविष्य की पीढ़ी के उज्जवल भविष्य हेतु प्रातिक संसाधनों के संरक्षण एवं समावेशी कार्यों हेतु एक अभियान के तहत अर्थ अवर कार्यक्रम के तहत आगामी 23 मार्च की रात्रि 08रू30 बजे से 09रू30 बजे तक प्रस्तावित अर्थ अवर मनाये जाने के सम्बन्ध में एक घण्टे के लिये सभी गैर जरूरी लाईट बंद करने की अपेक्षा के साथ ही सभी कार्मिकों को इस अभियान के प्रति जागरूक करते हुए दिनंक 23 मार्च, 2024 को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अनुपालन किया जाना है।
उन्होंने समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि 23 मार्च को रात्रि 08रू30 बजे से 09रू30 बजे तक प्रस्तावित अर्थ अवर मनाये जाने के सम्बन्ध में एक घण्टे के लिये सभी गैर जरूरी लाइट बंद करने के साथ ही विस्तृत प्रचार-प्रसार करते हुए सभी कार्मिकों को इस अभियान के प्रति जागरूक करते हुए 23 मार्च को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे।