पेड और फेक न्यूज पर नजर रखें अधिकारी रू डीएम
चम्पावत। डीएम विनीत तोमर ने अधिकारियों को चुनाव के दौरान पेड और फेक न्यूज पर नजर रखने के निर्देश दिए है। एमसीएमसी की कार्यशाला में उन्होंने अधिकारियों को निष्पक्ष और स्वतंत्र निर्वाचन करने को कहा। रविवार को कलक्ट्रेट सभागार में एमसीएमसी की कार्यशाला का आयोजन किया गया। डीएम विनीत तोमर ने कहा कि आचार संहिता प्रभावी होने के साथ ही एमसीएमसी टीम का कार्य शुरू हो जाता है। उन्होंने चुनाव से संबंधित विज्ञापनों के प्रमाणीकरण, सोशल मीडिया, ई पेपर आदि के लिए सर्टिफिकेशन अनिवार्य है। उन्होंने विज्ञापनों में हेट स्पीच, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने, चरित्र हनन, व्यक्तिगत आरोप, न्यायालय की अवमानना, आचार संहिता का उल्लंघन आदि नहीं होनी चाहिए। उन्होंने इस तरह की घटना होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। बताया कि चुनाव संबंधी किसी भी विज्ञापन, पोस्टर, बैनर आदि में प्रकाशक और मुद्रक का नाम दर्ज होना आवश्यक है। एमसीएमसी के नोडल अधिकारी एसडीएम सदर अनिल कुमार चन्याल ने मीडिया कवरेज समेत तमाम अन्य विषयों की विस्तार से जानकारी दी।