जनहित को ध्यान में रखते हुए होगा पड टैक्सी का रूट प्लान
हरिद्वार। पड टैक्सी के रूट को लेकर महानगर व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने स्थानीय विधायक और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को ज्ञापन दिया। व्यापारियों ने रूट प्लान को बदलने की मांग की। उधर मदन कौशिक ने आश्वासन देते हुए कहा कि जनहित और जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए रूट प्लान पर फैसला लिया जाएगा। जल्द ही अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता की जाएगी। शुक्रवार को खन्ना नगर स्थित कार्यालय पर व्यापारियों ने टैक्सी के रूट में आने वाले दिक्कतों की जानकारी विधायक को दी। प्रतिनिधिमंडल में शामिल महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि कुंभ की पेशवाई मार्ग दूधाधारी से ज्वालापुर तक जनता और व्यापारियों की भावनाओं का सम्मान व्यापारहित में फैसला लेते हुए सरकार को पड कार का रूट प्लान ज्वालापुर से लेकर दूधाधारी तक चेंज करना चाहिए। शहर की भौगोलिक स्थिति अंदरूनी व्यस्त सड़कों को देखते हुए पड कार को बाहर से ले जाना ही जनहित में अच्छा कदम होगा। व्यापारियों ने कहा कि वे शहर के विकास के पक्षधर है लेकिन जिस योजना से व्यापार पर शहरवासियों पर गलत प्रभाव पड़ता हो व्यापार अहित होता हो ऐसी योजना को बदला जाना ही उपयोगी होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी से इस विषय पर वार्ता कर जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में महानगर अध्यक्ष जितेंद चौरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष तरुण यादव, सुनील मनोचा, पंकज माटा, सोनू चौधरी, दिनेश शर्मा, मुकेश चौधरी, राजेश भाटिया आदि शामिल रहे।