देश-विदेश

मध्य प्रदेश: कितना काम आएगा केजरीवाल का मुफ्त बिजली का नारा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई दिल्ली , एजेंसी। आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश में चुनावी आगाज कर दिया। पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मंगलवार भोपाल पहुंचे। यहां दोनों ने चुनावी बिगुल फूंकते हुए भाजपा-कांग्रेस पर जमकर हमले बोले। इस दौरान केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को कम पढ़ा लिखा कहकर तंज भी कसा।
अरविंद केजरीवाल सोमवार को चुनावी राज्य राजस्थान पहुंचे थे। मंगलवार को वह मध्य प्रदेश पहुंचे। यहां उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, श्मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या यह है कि यहां सरकार खरीदी और बेची जाती है। एक पार्टी चुनाव के बाद विधायक बेचने निकलती है कि विधायक ले लो, एक एमएलए इतने का। 10 पर डिस्काउंट मिलेगा। इन्होंने लोकतंत्र को बाजार बना दिया है। यहां खुलेआम एमएलए बिकते हैं और खरीदे जाते हैं। आज मध्य प्रदेश के एक-एक नागरिक मामा को हटाना चाहता है। पिछली बार भी हटा दिया था। लेकिन, बस नहीं चलता। कांग्रेस को वोट दो या भाजपा वोट दो लेकिन, सरकार तो बीजेपी की ही बनेगी।श्
केजरीवाल ने कहा कि पूरा मध्य प्रदेश बदलाव चाहता है, लेकिन बेबस थे, मजबूरी थी, विकल्प नहीं था। लेकिन, अब ॥च् के रूप में विकल्प है। जैसे दिल्ली के अंदर ठीक किया, पंजाब के अंदर ठीक किया। अब मध्य प्रदेश को भी बदलेंगे। इसका ट्रेलर मिल चुका है। सिंगरौली में ॥च् की मेयर हैं। ॥च् की एंट्री हो चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी की पूरी फिल्म दिखाई जाएगी। 45 साल यहां कांग्रेस ने राज किया। 20 साल भाजपा ने राज किया। आपने मौका देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अगर कुछ करना चाहते तो कर देते। लेकिन, इन लोगों ने बारी-बारी लूटा। एक मौका बस इस बार ॥च् को देकर देख लो। अगर काम नहीं करूं तो दूसरी बार वोट मांगने नहीं आऊंगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए केजरीवाल ने कहा, ष्जिस दिन प्रधानमंत्री ने मनीष को जेल भेजा, मुझे लगा देश के प्रधानमंत्री पढ़े लिखे होने चाहिए। अगर देश के प्रधानमंत्री पढ़े-लिखे होते तो उन्हें शिक्षा का महत्व पता होता। प्रधानमंत्री का पढ़ा-लिखा होना बहुत जरूरी है। अगर कम पढ़ा-लिखा प्रधानमंत्री होगा तो कोई भी आकर उनको बेवकूफ बना देगा। कोई आकर बोलेगा सर नोटबंदी कर दो भ्रष्टाचार-आतंकवाद खत्म हो जाएगा। अब अगर कम पढ़े-लिखे प्रधानमंत्री हैं, उनको समझ ही नहीं है। वो नोटबंदी कर दी उन्होंने, भ्रष्टाचार-आतंकवाद वैसा का वैसा ही है। पूरे देश को लाइनों में लगा दिया। लोगों के धंधे बंद हो गए। न भ्रष्टाचार खत्म हुआ, न आतंकवाद खत्म हुआ।ष्
प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा, ष्कम पढ़े-लिखे प्रधानमंत्री होंगे तो कोई आकर कहेगा ‘प्रधानमंत्री जी, सब से थाली बजवाओ, जो तरंगें निकलेंगी उससे कोरोना भाग जाएगा। पूरे देश से चम्मच थाली बजवा दी। इसलिए मैं कह रहा हूं देश के प्रधानमंत्री को पढ़े-लिखे होना बहुत जरूरी है।’
मध्य प्रदेश की राजनीति पर नजर रखने वाले विशेषज्ञ कहते हैं कि आम आदमी पार्टी जिन राज्यों में जाती है, वहां दिल्ली की मुफ्त बिजली और अच्छी शिक्षा के मडल पर ही चुनाव लड़ती है। इसका उसे कुछ राज्यों में फायदा भी हुआ है। जहां तक मध्य प्रदेश की बात है तो राज्य में सिंगरौली, सीधी को छोड़कर बाकी जिलों में जमीनी कार्यकर्ता कम हैं। पार्टी ने सिंगरौली में मेयर चुनाव जरूर जीता है लेकिन, इससे ये कहना कि राज्य की सत्ता में आ जाएगी थोड़ा जल्दबाजी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!