केंद्र और राज्य वित्त को लेकर बीडीसी सदस्यों के साथ मंथन

Spread the love

बागेश्वर। बागेश्वर ब्लॉक के लिए राज्य और केंद्र वित्त के तहत 40-40 लाख की धनराशि आवंटित हुई है। वजट को लेकर खंड विकास अधिाकरी ने बीडीसी सदस्यों के साथ मंथन किया। उन्होंने सभी सदस्यों से समय पर कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने को कहा। देर से आने वाले योजनाओं पर चर्चा नहीं की जाएगी। ब्लॉक सभागार में बीडीओ आलोक भंडारी ने कहा कि कोरोना के कारण इस बार केंद्र और राज्य वित्त की धनराशि समय पर नही आ पाई अब केंद्र वित्त से 40 लाख 20 हजार और राज्य वित्त से भी इनती ही धनराशि आ गई है। इस राशि से विकास कार्य होने हैं। इसके लिए वजट आवंटन किय जाना है। इसी को लेकर उन्होंने सदस्यों के साथ लंबी चर्चा की। उन्होंने सभी सदस्यों से समय पर गांवों के विकास के लिए प्रस्ताव बनाने की अपील की। देर से मिलने वाले प्रस्तावों को योजना में शमिल नहीं किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी सदस्यों की होगी। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी,चांदनी टम्टा, पुष्पा रौतेला कमला देवी, कल्पना चंदोला,आरती टम्टा, प्रशांत नगरकोटि, दीप चंद कांडपाल, जानकी, रमेश हरड़िया, कैलाश चंद गुरानी, ललितआदी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *