केंद्र सरकार का ऐतिहासिक फैसला, ओआरओपी सैनिकों के लिए जारी की बकाया राशि
नई दिल्ली, एजेंसी।। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को 20 लाख 60 हजार 220पूर्व सैनिकों परिवारिक पेंशनधारियों के लिए एक रैंक एक पेंशन (ओआरओपी) के तहत दी जाने वाली बकाया पेंशन राशि जारी कर दी।
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि एक रैंक एक पेंशन (ओआरओपी) के तहत 20 लाख 60 हजार 220 पेंशनधारियों को 10795़4 करोड़ रुपये की राशि उनके खातों में जमा कराई गई है। ओआरओपी के तहत हर वर्ष 7123़38 करोड़ रुपया खर्च हुआ है, जो अब तक 42740़28 करोड़ के बराबर है।
बता दें कि ओआरओपी में समान रैंक के लिए समान पेंशन का प्रावधान किया गया था। रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि सरकार ने पांच नवंबर 2015 को एक रैंक एक पेंशन की 45 वर्ष पुरानी मांग को पूरा करने के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिया था।