हरिद्वार। कृषि कानूनों के विरोध में रविवार को भगत सिंह चौक पर महिला कांग्रेस ने केंद्र सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ किया। कृषि कानून को तत्काल वापस लेने की मांग की गई। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष विमला पांडे ने कहा कि पीएम ने जो वादे किसान भाइयों से किए थे उन वादों को पूर्ण करें। आरोप लगाया कि मोदी सरकार में न तो किसान, न जवान, न बेटियां और न ही देश सुरक्षित है। कहा कि जिस वादे के साथ सत्ता में मोदी सरकार आयी थी उन तमाम वादों को भूलकर कुछ पूंजीपतियों के हाथों में खेलने का काम सरकार कर रही है। किसान इस समय अपने ऊपर थोपे गए कृषि कानून को लेकर काफी गुस्से में हैं और सड़कों पर उतरे हुए हैं। इससे पहले ये चिंगारी आग बने, इस कानून को वापस लिया जाना चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री डॉ संजय पालीवाल ने कहा जब तक मोदी सरकार किसान भाइयों के सम्मान के लिए इस कानून को वापस नहीं लेगी तब तक कांग्रेस शांत नहीं बैठने वाली। बुद्धि शुद्धि यज्ञ में मुख्य रूप से सुषमा सहगल, अंजू द्विवेदी, गार्गी राय, वेद रानी, ममता झा, शकुंतला मिश्रा, मालती प्रजापति, सुमेरा देवी, रीना वर्मा, शांति रानी, माधवी चड्ढा, मोहनी वर्मा, कलावती आदि मुख्य रूप उपस्थित हुई।