केंद्र तक प्रदेश की समस्याएं नहीं पहुंचा रहे सांसद
हल्द्वानी। उत्तराखंड के सांसद प्रदेश की समस्याएं केंद्र सरकार तक नहीं पहुंचा रहे हैं, यही कारण है कि केंद्र सरकार उत्तराखंड की उपेक्षा कर रही है। आहत विभिन्न संगठनों ने अनलॉक-4 में प्रदेश के लिए रेल सेवाओं में बढ़ोतरी नहीं किए जाने पर प्रदेश के सभी सांसदों को नायब तहसीलदार वीर सिंह चौहान के जरिए ज्ञापन भेजा है। मंगलवार विभिन्न संगठन के लोगों ने तहसील परिसर में एकजुट होकर सभा की। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदीप टम्टा, अनिल बलूनी, तीरथ रावत, अजय भट्ट, अजय टम्टा, माला राजलक्ष्मी शाह को केंद्र सरकार तक प्रदेश की समस्याएं उठानी चाहिए। लोगों ने सांसदों से रेल मंत्रालय और रेलवे बोर्ड से वार्ता कर उत्तराखंड के सभी रेलवे स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनों का सामान्य परिचालन शुरू करने की मांग की। यहां देव भूमि विकास मंच से मनमोहन अग्रवाल, उपपा उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी, सभासद अजमल, इंद्र मनराल, नवीन नैथानी, रवि पछास, समर अली, मोहम्मद अशरफ, रशीद हुसैन, नूरुल इस्लाम, एडवोकेट मयंक मैनाली, संजय मेहता, पंकज तिवारी, उदय राज सिंह, गंगा सिंह बोरा आदि रहे।