केंद्रीय सचिव ने की बेहतरीन कार्य पर ग्रोथ सेंटर से जुड़े समूहों को सराहा
नई टिहरी। भारत सरकार की केंद्रीय सचिव ने नरेंद्रनगर में कुंजापुरी कलस्टर स्वायत्तता सहकारिता ग्रोथ सेंटर का भ्रमण कर जानकारी ली। इस दौरान केंद्रीय सचिव ने ग्रोथ सेंटर में समूह सदस्यों की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना की। रविवार को केंद्रीय अतिरिक्त सचिव अलका उपाध्याय ने हिंडोलाखाल स्थित कुंजापुरी कलस्टर स्वायत्तता सहकारिता ग्रोथ सेंटर का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान अति. सचिव अलका ने ग्रोथ सेंटर में कुंजापुरी क्लस्टर्स के समूहों की ओर से पहाड़ी उत्पादों पर आधारित अदरक, हल्दी आदि का तैयार किया हुआ अचार व राजमा, कोदा, झंगोरा, गहत आदि उच्च स्तरीय नमूनों की फसलों का उत्पादन का निरीक्षण कर जानकारी ली। समूहों द्वारा कार्य में पारदर्शिता, उत्पादों की श्रेष्ठता तथा विशुद्धता के साथ समस्त उत्पादों की बेहतरीन सफाई को ध्यान में रखते हुए 3 माह में ही ग्रोथ सेंटर में तीस हजार की शुद्ध बचत की जानकारी पर अति. सचिव ने खुशी जाहिर करते हुए सेंटर में काम करने वाले लोगों तथा प्रदेश सरकार के प्रयासों की प्रशंसा की। इस मौके पर डीडीओ आनंद सिंह भाकुनी, एबीडीओ जयेंद्र सिंह राणा, जयपाल सिंह पयाल, मिशन प्रबंधक नवीन पांडे, समन्वयक सुमन रणाकोटी, सुशीला कंडारी, आरती, अनीता, रेखा, नीलम, सुधा, अनीता आदि मौजूद रहे।