केन्द्रीय विद्यालय की मांग को लेकर केन्द्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को ज्ञापन सौंपकर इसी सत्र से कोटद्वार में केन्द्रीय विद्यालय के संचालन की मांग की।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष एवं पार्षद सौरव नौटियाल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल केन्द्रीय मानव संसाधान मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से मिला। सौरव नौटियाल ने कहा कि कोटद्वार की जनता पिछले कई सालों से केन्द्रीय विद्यालय की मांग कर रहे है, लेकिन अभी तक केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना नहीं हो पाई है। कोटद्वार क्षेत्र के अधिकतर युवा भारतीय सेना में कार्यरत हैं। सैनिकों के पाल्यों को बेहतर शिक्षा मिल सके, इसके लिए क्षेत्र में एक केंद्रीय विद्यालय खोला जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक कई साल से शासन-प्रशासन से केन्द्रीय विद्यालय खुलवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। पार्षद सौरव नौटियाल ने केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से कोटद्वार झंडीचौड़ में केन्द्रीय भवन का निर्माण कार्य शुरू करने एवं इसी शिक्षा सत्र से कक्षाएं शुरू करने की मांग की। केन्द्रीय मंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को केन्द्रीय विद्यालय निर्माण को लेकर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जल्द ही इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में भाजयुमो अध्यक्ष सौरव नौटियाल, मंजीत नेगी, राकेश बिष्ट, मिलन बिष्ट, अजय रावत आदि शामिल थे।