केन्द्रीय विद्यालय की मांग को एअर वाइस मार्शल को भेजा पत्र
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पूर्व सैनिक सेवा परिषद से जुड़े पूर्व सैनिकों ने कोटद्वार विधानसभा में केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मांग को लेकर एयर बाइस मार्शल को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक कई वर्षों से कोटद्वार में केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मांग कर रहे है, लेकिन अभी तक विद्यालय नहीं खुल पाया है। जिस कारण सैनिक निजी स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने को मजबूर है।
परिषद के प्रदेश सचिव गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल ने कहा कि कोटद्वार विधानसभा सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है। कई सालों से संगठन केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मांग कर रहा है, लेकिन जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते एक वर्ष से केन्द्रीय विद्यालय संबंधी फाइल केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय में धूल फांक रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव के दौरान कोटद्वार में केन्द्रीय विद्यालय खोलने की घोषणा की थी, लेकिन चुनाव जीतने के बाद भाजपा केंद्रीय विद्यालय को भूल गई। पूर्व सैनिकों का आरोप है कि पूर्व में कई बार आश्वासन देने के बाद भी सरकार केंद्रीय विद्यालय खोलने को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि कोटद्वार क्षेत्र के अधिकतर युवा भारतीय सेना में कार्यरत हैं। सैनिकों के पाल्यों को बेहतर शिक्षा मिल सके, इसके लिए क्षेत्र में एक केंद्रीय विद्यालय खोला जाना आवश्यक है। ज्ञापन देने वालों में कैप्टन सीपी डोबरियाल, अनूप बिष्ट, सुभाष कुकरेती, बलवान सिंह रावत, उमेद सिंह चौधरी, सुरेश रावत, कैप्टन सीपी धूलिया, गोपाल सिंह नेगी आदि शामिल थे।