कोटद्वार में शीघ्र खोला जाएं केंद्रीय विद्यालय
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नरेंद्र भाई मोदी विचार मंच के प्रतिनिधियों ने कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय शीघ्र खोलने सहित अन्य मांगों के निस्तारण को लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में कोटद्वार विधानसभा विकास कार्यों में पिछड़ती जा रही है। कोटद्वार के विकास के लिए की गई घोषणाएं धरातल पर दिखाई नहीं दे रही हैं। कहा कि कोटद्वार विधानसभा की मुख्य समस्याओं में कूड़ा निस्तारण और सड़कों पर घूमता बेसहारा गौवंश मुख्य रूप से शामिल हैं। दोनों ही समस्याएं विकराल रूप धारण करती जा रही हैं। जहां एक ओर आबादी के बीच संचालित हो रहे टे्रचिंग ग्राउंड के कारण उक्त क्षेत्र में रहने वाली जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी ओर सड़क पर घूम रहे आवारा गौवंशों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, जो आम जन के साथ ही यातायात में बाधक बन रहे हैं। क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग भी अभी पूरी नहीं हो पाई है। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से इन समस्याओं की ओर से अविलंब ध्यान देने की मांग की गई है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में जीके बड़थ्वाल, सीपी डाबरियाल, सुरेश रावत, अनूप बिष्ट, विनोद ध्यानी, डीएस बिष्ट और हरीश कुखशाल आदि थे।