रुड़की()। भगवानपुर कस्बे में श्रीराधा-कृष्ण भैरो वाला मंदिर में भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने स्वामी अविमुक्तेश्वरवरानंद के पक्ष में दो घंटे का मौन उपवास कार्यक्रम रखा। रविवार को भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कस्बा स्थित राधा कृष्ण मंदिर में अपने समर्थकों के साथ मंदिर प्रांगण में एकत्र होकर दो घंटे का मौन उपवास रखा। मौन उपवास के दौरान विधायक ममता राकेश ने कहा कि भाजपा की तानाशाही की हद हो गई। देश में संतों के साथ में जिस तरह का व्यवहार किया जा रहा है, वह माफी के लायक नहीं है। इस मौके पर रूप चौधरी, प्रधान निशु, प्रधान सुशील, निशि चौधरी, सोनू, कुमार, मदन कुमार, मांगेराम, अनुज सैनी, कर्मवीर चौधरी, मांगेराम, महावीर महेश्वरी, सोनू चौधरी, दीपचंद, सुरेश सैनी, अमित तलवार आदि मौजूद रहे।