केरल में फिर बढ़ा कोरोना का प्रकोप, एक दिन में आए 6250 नए मामले, 25 ने तोड़ा दम

Spread the love

नई दिल्ली, एजेंसी। कोरोना वायरस के मामले देश और दुनिया में लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। हालांकि भारत में रोजाना के मामलों में थोड़ी कमी आई है। शनिवार को शुक्रवार की तुलना में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को जहां 43,082 नए मरीज मिले थे। वहीं शनिवार को 41,322 नए मामले सामने आए। इस दौरान 485 लोगों की मौत हुई। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 93 लाख को पार कर गई है। वहीं दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 61,964,890 पर पहुंच गई है। वायरस से 1,448,285 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 42,782,198 लोग वायरस को मात देकर घर लौट चुके हैं।यहां पढ़ें देश और दुनिया में कोरोना वायरस से जुड़े सभी अपडेट्सरू-
चंडीगढ़ में कोरोना के 89 नए मामले सामने आए। यहां कुल मामलों की संख्या 17246 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या अब 1115 और मृत्यु का आंकड़ा 274 पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *