समाजवादी पार्टी, समाप्तवादी पार्टी बनने जा रही : केशव प्रसाद मौर्य

Spread the love

गाजियाबाद ,उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को गाजियाबाद के घंटाघर रामलीला मैदान में महर्षि कश्यप जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बनने जा रही है। सपा का पीडीए फर्जी है। पीडीए, परिवार डेवलपमेंट एजेंसी है, जिसके चेयरमैन अखिलेश यादव हैं, डायरेक्टर डिंपल यादव, गोपाल यादव और शिवपाल यादव हैं, तथा इसके सारे शेयरधारक अपराधी, माफिया और गुंडे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद से वहां लाल चौक पर तिरंगा फहराया जाता है और हर त्योहार मनाया जाता है, जो पहले नहीं मनाया जाता था। वक्फ बोर्ड बिल लोकसभा और राज्यसभा से पास हो गया है। उन्होंने कश्मीर को महर्षि कश्यप की जन्मस्थली बताते हुए कहा कि भविष्य में वहां कश्यप जयंती भव्य तरीके से मनाई मनाएंगे।गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक संजीत शर्मा ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के पीडीए को लेकर जो कहा, वह सही है। भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता घर-घर जाकर इस बात को पहुंचाएगा। लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उनका निजी मामला है, जो पार्टी हाईकमान के पास है। हाईकमान का जो भी आदेश होगा, उसे हम सभी को मानना होगा।
वहीं, केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, गाजियाबाद के रामलीला मैदान में कश्यप निषाद संगठन के तत्वावधान में आयोजित महर्षि कश्यप के जन्मोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होकर जनमानस को संबोधित किया तथा दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल वितरित की।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व उत्तर प्रदेश भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप, राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद, लोकसभा से सांसद अतुल गर्ग, भाजपा उत्तर प्रदेश पश्चिमी से क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, गाजियाबाद की महापौर सुनीता दयाल, विधायकगण व अन्य गरिमामयी जनों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *