खच्चर और घोड़ों से रोजीरोटी कमाने वाले मजदूरों पर आर्थिक संकट
हल्द्वानी। खच्चर और घोड़ों के माध्यम से गौला से खनन करन वाले मजदूरों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। मामले में तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ को ज्ञापन देकर ठोस कार्रवाई की मांग की है। सोमवार को गौला घोड़ा चुगान एवं लदान मजदूर समिति से जुड़े घोड़ा चालक तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ संदीप कुमार से मिले। इस दौरान घोड़ा चालक ने कहा कि मार्च 2019 से उनकी रायल्टी कटना बंद हो गया, जिससे उनका गौला में खनन करना बंद हो गया। घोड़ा चालकों का कहना है कि उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा है। इस साल फरवरी और जून में भी मामले में ज्ञापन दिया गया, जिस पर ठोस कार्रवाई का आश्वासन मिला था। लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। मामले में डीएफओ संदीप को ज्ञापन देते हुए ठोस कार्रवाई की मांग की गई है। डीएफओ संदीप कुमार ने मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। यहां मोबीन, मो. इसहाक, नन्हे, इस्लाम, मो. हनीफ आदि रहे।