खाद्य सुरक्षा विभाग ने किया औचक निरीक्षण, लिए सैंपल
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। होली त्यौहार के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा विभाग पौड़ी द्वारा श्रीनगर और श्रीकोट बाजार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में मुख्य तौर पर परचून दुकानदारों तथा मिष्ठान विक्रेताओं का औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में तीन दुकानदारों को बिना पंजीकरण व्यापार करने के कारण नोटिस जारी किए गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बलवंत चैहान और रचना लाल के संयुक्त अभियान में चिप्स के दो, सूजी के दो, मिठाई के दो तथा मठरी का एक सैंपल संग्रहित किया गया। अब तक जनपद में 41 सैंपल खाद्य नमूने के संग्रहित किए गए। जिन्हें जांच हेतु अधिकृत प्रयोगशाला रुद्रपुर को भेजा गया। यदि उक्त नमूने मानकों पर खरे नहीं उतरते हैं तो उनके विरुद्ध खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की जाएगी। पिछली होली के लिए गये सैम्पल जांच में फेल पाए गए। जिनमें से एक सूजी और एक मसाले का सैंपल फेल आया है। जिस पर विभाग द्वारा अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी बलवंत चैहान ने बताया कि यह विशेष अभियान आगामी त्यौहार तक संचालित रहेगा।