खादी ग्राम उद्योग का कार्यालय बंद, लोग लौट रहे वापस
पिथौरागढ़। मुनस्यारी के ऊनी कारोबार के लिए प्रमुख केन्द्र खादी ग्राम उद्योग ने अपना मुनस्यारी कार्यालय बन्द कर दिया है। पिछले कई दिनों से न तो कोई कर्मचारी है और न ही विभाग का ताला खोल जा रहा है । बड़ी संख्या मे लोग दफ्तर मे आ रहे है और लौट कर जा रहे हैं। ऊनी कारोबार के लिए पिछले कई सालों से मुनस्यारी मे ग्रामोउद्योग का कार्यालय और दुकान खोली गयी थी जो ऊनी कारोबार को बढ़ावा देता था। यहां स्थानीय लोग अपने ऊनी उत्पाद की मार्केटिंग भी करते थे। लेकिन सरकार द्वारा मुनस्यारी केन्द्र को बन्द कर दिया गया है। जिससे लोगों को मायूस लौटना पड़ रहा है।