खाद्य सुरक्षा विभाग ने चलाया छापामार अभियान
चम्पावत। खाद्य सुरक्षा विभाग ने होली पर्व को देखते हुए छापामार अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने मैदा और सूजी के दो सैंपल जांच के लिए लैब भेजे। टीम ने दुकानदारों से किसी भी तरह के मिलावट से बचने की नसीहत दी। सोमवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगिता तिवारी ने चम्पावत बाजार में छापामार अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि इस दौरान एक दो दुकान से मैदा और सूजी के एक-एक सैंपल लिए। उन्होंने बताया कि इन सैंपल को जांच के लिए रुद्रपुर स्थित लैब में भेजा जा रहा है। इस दौरान टीम ने दुकानदारों से साफ सफाई का ध्यान रखने और किसी भी तरह की मिलावट नहीं करने को कहा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि भविष्य में जांच अभियान जारी रहेगा।