खाद्यान ढुलाई की धनराशि दिलाने की मांग की
पिथौरागढ़। खाद्य सामाग्री का लोडिंग अनलोडिंग भाड़ा न मिलने सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं में आक्रोश है। सोमवार को कैलाश चंद्र जोशी के नेतृत्व में विकेता डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे से मिले। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना व आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत उन्होंने उपभोक्ताओं को तीन माह का राशन बांटा। जिसके तहत गोदाम से दुकान तक खाद्य सामाग्री ढुलान का 35 से 310 रुपये प्रति कुंतल दिया जाना था। लेकिन तीन माह बाद भी प्रशासन उनका भुगतान नहीं कर रहा है। कहा कि निरीक्षण के नाम पर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने डीएम से समस्त विक्रेताओं को खाद्यान ढुलाई की धनराशि दिलाने की मांग की है।