खाई में गिरी कार, बाल-बाल बचे रेंजर
चम्पावत। ललुवापानी मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार में सवार वन विभाग के रेंजर बाल-बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक शनिवार को उत्तराखंड वन पंचायत सलाहकार अध्यक्ष वीरेंद्र बिष्ट की बैठक प्रस्तावित थी। रेंजर हेम चंद्र गहतोड़ी भी बैठक में शामिल होने जा रहे थे। सर्किट हाउस के पास कीचड़ की चपेट में आने से उनकी कार यूके 03 9198 अनियंत्रित हो गई। देखते ही देखते कार 20 मीटर गहरी खाई में समा गई। रेंजर ने तत्परता दिखाते हुए समय रहते कार से कूद गए, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। इधर जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस और आपदा की टीम पहुंच गई ।